मेरठ, जून 8 -- हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव सैफपुर कर्मचंदपुर में शनिवार को ईद उल अजहा के अवसर पर ईदगाह पर विशेष नमाज अदा कर अपने देश में शांति, अमन एवं सद्भावना के लिए दुआएं मांगी। शनिवार को भीषण गर्मी की वजह से तमाम अकीदतमंद सुबह से ही ईदगाह पर पहुंच गए। मौलाना अमीर आजम कारी द्वारा ईद की नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सद्भाव के लिए दुआएं मांगी गई। ईद के अवसर पर अनेक लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा बस्तौरा नारंग, खोड़ राय, कुन्हैडा आदि में भी नमाज अदा कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...