रिषिकेष, सितम्बर 19 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ और वोट चोरी करने का आरोप लगाकर इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में कॉल सेंट्रो के जरिए वोट चोरी कराई गई। एक ही पते पर हजारों वोट जोड़ दिए गए और मतदाता सूची से असली वोट काट दिए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर भी सीधे तौर पर वोट चोरी कराने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ धांधली नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने क...