भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बदलो बिहार-नई सरकार नागरिक अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के नेतृत्व में शुक्रवार को यात्रा भागलपुर पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह, तिलकामांझी, डॉ. आंबेडकर, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में सभा का आयोजन हुआ। अध्यक्षता अमरनाथ भाई ने की और संचालन उदय ने किया। सभा को संबोधित करते हुए तुषार गांधी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रहा है और अब देश में लोकतंत्र बचाने की अगुआई भी बिहार से ही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल आजादी के मूल्यों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ. मनोज ने कहा कि आज सरकार हिंसा के जरिए लोगों को डराकर चुप करा र...