देहरादून, अक्टूबर 17 -- भारत समेत पड़ोसी देशों में हर रोज औसतन पांच से अधिक भूकंप दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बावजूद बड़े भूकंप का खतरा टला नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के देशभर में मौजूद 169 सिस्मिक स्टेशनों में भूगर्भीय गतिविधि की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक कुल 1467 भूकंप दर्ज किए गए हैं। इनमें से 382 का केंद्र भारत ही रहा। पिछले नौ महीनों में भूगर्भीय हलचल के लिहाज से देश में उत्तर-पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र सबसे अधिक सक्रिय रहे हैं। भूकंप का केंद्र 180 बार उत्तर-पूर्व क्षेत्र में रहा जबकि उत्तरी क्षेत्र में भूकंप ने 92 बार दहशत फैलाई। इसमें भी असम, अरुणाचल, मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्य खासे संवेदनशील हैं। देश के अन्य हिस्सों में बाकी 110 भूगर्भीय गतिविधियां दर्ज हुई हैं। इसके अतिरिक्त सालभर जब भी धरती डोली तब...