नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- क्रॉसर एम्स ने क्षत-विक्षत शवों को सम्मानजनक रूप में सौंपने की प्रक्रिया शुरू की पॉइंटर्स -एम्स ने 400 शव क्षमता वाली राष्ट्रीय मॉर्चरी बनाने की सिफारिश की -हादसे में मारे गए 92 प्रतिशत मृतकों के परिजन नहीं करना चाहते पोस्टमार्टम नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता देश में बड़े और आधुनिक मॉर्चरी की कमी को ध्यान में रखते हुए एम्स ने ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर राष्ट्रीय मॉर्चरी बनाने की सिफारिश की है। प्रस्तावित राष्ट्रीय मॉर्चरी में करीब 400 शव सुरक्षित रखने, पोस्टमार्टम और डीएनए मैचिंग की सुविधा होगी। सरकार अहमदाबाद में ऐसी मॉर्चरी बनाने पर विचार कर रही है। वहीं, एम्स ने हादसों में क्षत-विक्षत हुए शवों को सम्मानजनक रूप में परिजनों को सौंपने की पहल भी शुरू की है। सड़क दुर्घटना, आग, रेल, विमान हादसों और विस्फोट में कई शव इतने बु...