कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। देश में मुकदमा और विदेश से बैठकर सुलहनामा। कानपुर में ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है। बीएनएस लागू होने के बाद डिजिटल उपस्थिति और गवाही को विधिक मान्यता मिली तो पति-पत्नी के बीच दो साल से चल रहा पारिवारिक विवाद का मुकदमा पल भर में खत्म हो गया। मामला बेकनगंज थाने से जुड़ा है। इससे पहले भी एक मामले में अमेरिका से कोर्ट में गवाही कराई जा चुकी है। कानपुर के कर्नलगंज निवासी महिला का निकाह अनस मोहम्मद से 4 दिसंबर, 2023 को हुआ था। निकाह के एक साल के अंदर ही पत्नी ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट के तहत बेकनगंज में मुकदमा दर्ज कराया। जांच शुरू हुई तो पुलिस ने आरोप सही पाते हुए चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद दहेज के मुकदमे को लेकर पति और पत्नी के बीच सुलह समझौता हो ...