शामली, फरवरी 23 -- समाजवादी पार्टी के तहसील स्तरीय पीडीएफ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा पदाधिकारी ने बोलते हुए वक्ताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल वह कमजोर सरकार बताया। इस दौरान प्रदेश सचिव ने भाजपा सरकार पर निशाने साधे। थाना भवन नगर के सिटी गार्डन में रविवार को पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने व सपा को मजबूत करने के उद्देश्य से पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता श्यामलाल सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर में संचालन संजय राणा ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश सचिव मजाहिर राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह विफल रही। देश में महंगाई चरम पर है किसान व आमजन परेशान है बेहाल है। काला धन देश में वापस लाने को कहने वाले आज तक काला धन देश में वापस नहीं ला सके। पंद्रह ला...