रिषिकेष, मई 5 -- केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में भाजपा के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के कल्याण में जुटी है। सोमवार को सुबह 09:45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने पुष्पगुच्छ और उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश की जनता को चारधाम यात्रा प्रारंभ करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के राज्यों में अग्...