खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया। नगर संवाददाता देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। जिले में कोरोना का संक्रमित व्यक्ति अब तक नहीं मिले हैं। हालांकि जिले में सामान्य दिनों की तरह ही स्थिति है, लेकिन लोगों को दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों से सतर्क रहना होगा। दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग लगातार मैराथन बैठक के माध्यम से अधीनस्थों को सिविल सर्जन डॉ रामेन्द्र सिन्हा द्वारा निर्देश दिया जा रहा है। हालांकि सीएस ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहंी है, बल्कि लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए। इधर पहले ही सदर अस्पताल के 50 बेड के फेब्रिकेटेड कोविड वार्ड को तैयार रखा गया है। हालांकि वर्त्तमान में पिछले हिस्से में दवा का स्टॉक रखा हुआ है, लेकिन सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेन्द्र कुमार एवं अस्पताल...