खगडि़या, जून 13 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को शहर के बलुवाही स्थित जिला नियोजनालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। कंाग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि आज बिहार में शिक्षित बेरोजगारो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। बेरोजगारी के कारण बिहार से बेरोजगारों का पलायन हो रहा है। युवा बेरोजगार सड़कों पर भटक रहें हैं, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इस बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में निराशा है। सरकारी बेरुखी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी खगड़िया जिला मुख्यालय के जिला नियोजनालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन और सरकार के विरुद्ध जनांंदोलन का आगाज किया। उन्...