नई दिल्ली, मई 25 -- देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देने का संकल्प लें मोदी ने कहा, भारत की असली ताकत 'जन-मन का जुड़ाव, जन-भागीदारी। मैं आप सबसे भी आग्रह करता हूं, आइए, इस अवसर पर एक संकल्प लें, हम अपने जीवन में जहां भी संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे। यह सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है, यह राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी का भाव है। हमारा एक कदम, भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है। - योग से जुड़ें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ये अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़ें। योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा। 21 जून 2015 में योग दिवस की शुरुआत के बाद से ही इसका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इस बार भी योग दिवस को लेकर दुनिया-भर मे...