नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। पार्टी का कहना है देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। यात्री कारों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि भारतीय उद्योग जगत एक बार फिर खतरे की घंटी बजा रहा है। इस बार वजह मोटर वाहन बिक्री में गिरावट है। वर्ष 2018-19 में कुल वाहनों की बिक्री में यात्री कारों की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत थी, यह घटकर मात्र 31 प्रतिशत रह गई है। रमेश ने कहा, वहीं दूसरी तरफ एसयूवी और बहुउद्देशीय वाहनों की हिस्सेदारी बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है। खरीदार अब नई कारों की जगह पुरानी कार बाजार की तरफ रुख कर रहे हैं। मोटर वाहन विनिर्माता अब घरेलू बाजार की बजाय निर्यात बा...