नई दिल्ली, जून 11 -- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस इन दिनों ब्रिटेन पहुंचे हैं। देश भर में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच यूनुस का लंदन की सड़कों पर भी जबरदस्त विरोध हुआ है। यहां बांग्लादेशी मूल के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने यूनुस के होटल के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। इस दौरान 'वापस जाओ' के नारे भी लगे। जानकारी के मुताबिक अवामी लीग की ब्रिटेन शाखा और दूसरे संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने यूनुस प्रशासन के खिलाफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, लिंचिंग और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने कई पोस्टर भी ले रखे थे, जिनमें यूनुस पर जिहादियों को रिहा करने वाले और देशभक्तों को जेल में डालने का आरोप लगाया गया। बांग्लादेशी मूल के लोगों ने जल्द से जल्द यूनुस के इस्तीफे ...