बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। जनपद की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ा हुआ है। प्रदूषण के चलते सांस और दमा के मरीजों को दिक्कत हो रही है। पिछले कई दिनों से लगातार हवा में जहर घुल रहा है। मंगलवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई 358 पर दर्ज किया गया है। जनपद देश में सबसे प्रदूषित शहरों में 12 वें नंबर पर रहा। प्रदूषण रेड जोन में पहुंचने के कारण लोगों को सांस नहीं मिल पा रही है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। हवा खराब श्रेणी में होने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। खासतौर पर सांस के मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। नमी बढ़ने के कारण प्रदूषण के जहरीले कण निचली सतह पर बने हुए हैं। सांस के साथ लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। सुबह के समय आंखों में जलन महसूस कर रहे है...