अंबेडकर नगर, जनवरी 29 -- कटेहरी, संवाददाता। भारतीय संविधान में मिले अधिकारों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए लंबे समय से बसपा अनवरत संघर्ष कर रही है। बसपा चाहती है कि बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान पूर्ण रूप से देश में लागू हो जिससे समता मूलक समाज की स्थापना हो सके। यह बातें कटेहरी विधानसभा के उतरेथू गांव में मोहम्मद कयूम के घर पर आयोजित बसपा की कैडर बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कही। उन्होंने कहा कि बसपा की देश के गरीबों की आवाज को बुलंद करती है जिसके लिए पार्टी को मजबूत बनाना होगा। आने वाले समय में देश की नंबर एक की राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरने से ही गरीबों का भला होगा। राजनैतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी दल उद्योगपतियों, पूंजी पतियों, सेठ साहूकारों एवं धनासेठों से आर्थिक सहयोग लेकर अपनी प...