मेरठ, मई 15 -- मेरठ। संवाददाता बुधवार को परतापुर स्थित भारत इंस्टीटयूट आफ टेक्नालाजी में अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर भारत के विकास में सहकारिता का योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सहकार भारती के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि जल्द ही देश में पांच सहकारी विश्वविद्ययालय खुलेगें। त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के नाम से अहमदाबाद में पहला विश्वविद्यालय खुल गया है। सहकारिता का उल्लेख करते हुए बताया कि अमूल जो सहकारिता का एक रोल माडल है। दो लाख किसानों से डेरी सहकारिता के माध्यम से 250 लाख लीटर दूध रोजाना खरीदता है। विमल शर्मा ने बताया कि सहकारिता हमारे स्वभाव की बात है। भारत की व्यवहार पद्धति सहकारिता का माध्यम है। बच्चों से व्यापार शुरु करने का संकल्प लेने की बात करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक ऐसे नए स्टार्टअप प्रारं...