नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए शोरूम से पहली कार की डिलीवरी हो गई है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने शुक्रवार को यह कार सौंपी गई। उन्होंने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपनी कोशिश बताया। सरनाइक ने जुलाई में टेस्ला के भारत में पहला शोरूम खुलने के अगले दिन ही मॉडल वाई बुक कर दी थी। उनका कहना है कि वो इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करेंगे, ताकि उसे छोटी उम्र से ही पर्यावरण अनुकूल गाड़ियों की अहमियत समझ आए। यह भी पढ़ें- अधिकारियों के घर BSF जवानों की तैनाती; हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को भेजा नोटिस प्रताप सरनाइक ने कहा, 'मैंने टेस्ला की डिलीवरी इसलिए ली ताकि लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जागरूकता फैले। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन गाड़ियों को जल...