जहानाबाद, अगस्त 20 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी। जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में उपस्थित नेताओं ने कहा कि आज भारत दूरसंचार के क्षेत्र में दुनिया के सभी देशों में अग्रणी देश है। राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज और सूचना क्रांति के जनक थे। उन्होंने देश में दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति लाई। जिसके कारण आज देश के हर नौजवान महिला गरीब के हाथ में मोबाइल और कंप्यूटर है। 1984 में जब इस योजना को राजीव गांधी ने लाया था तब उस समय के विपक्ष ने भारी विरोध किया था और कहा था कि इससे देश में बेरोजगारी बढ़ेगी, गरीब भूखे मरेंगे। लेकिन आज देश के आईटी सेक्टर में क...