जौनपुर, अक्टूबर 17 -- मड़ियाहूं (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। अपना दल (एस) के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल का 16वां परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को नगर के श्री रामलीला मैदान में मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं। उन्होने कहा कि समाज की खुशहाली के लिए जाति जनगणना जरूरी है। स्थापना काल से ही अपना दल यह मांग उठाती रही है। क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में जाति एक सच्चाई है। समय आ गया है की जाति जनगणना कराकर हर वर्ग को प्रामाणिक आंकड़े बताए जाएं और दबे कुचले वर्ग को ठीक से लाभ पहुंचाया जा सके। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना की मांग स्वीकार कर घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में न्यायिक सेवा का गठन करने की मांग उठ...