हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 19 -- रोजी-रोजगार की तलाश निरक्षर भी कर रहे हैं। देशभर में नौकरी मांगने वाले निरक्षरों में बिहार के सबसे अधिक 53 फीसदी लोग हैं। दिसंबर 2024 तक नेशनल कॅरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर नौकरी पाने के लिए बिना पढ़े-लिखे 11 लाख 3 हजार 804 लोगों ने निबंधन किया है। इनमें 6 लाख 18 हजार लोग सिर्फ बिहार के हैं। उत्तरप्रदेश सहित 28 राज्यों में बिना पढ़े-लिखे मात्र एक प्रतिशत लोगों ने ही नौकरी पाने के लिए निबंधन किया है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार के बाद सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के 2 लाख 5 हजार 933 (18.66 ) बिना पढ़े-लिखे लोगों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है। महाराष्ट्र के 1 लाख 95 हजार 880 (17.75 ) निरक्षरों ने नौकरी पाने के लिए निबंधन कराया है। उत्तर प्रदेश के ऐसे लोगों की संख्या मात्र 10 हजार 818 (0.98) है। दिल्ली में यह ...