मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंस्पायर अवार्ड में नवाचार आइडिया भेजने में देश में नंबर वन की कुर्सी पर जिले का कब्जा बरकरार है। आइडिया भेजने की तिथि बढ़ाने के बाद भी जिला सबसे आगे है। पहलीबार जिले से 12 हजार नवाचार आइडिया भेजे गये हैं, जो निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक है। देश में नंबर एक के साथ ही टॉप 10 में शामिल होनेवाला सूबे का एकमात्र जिला मुजफ्फरपुर बन गया है। नवाचार आइडिया भेजने की पहले 15 सितम्बर तक की तिथि निर्धारित थी। उस समय भी जिला देश में नंबर एक स्थान पर था। उस समय जिले से नवाचार आइडिया भेजने की संख्या आठ हजार के करीब थी। उस समय बिहार के तीन जिले टॉप 10 में थे। वैशाली जिला भी टॉप 10 की सूची में था। इसके बाद विभाग की ओर से 30 सितम्बर तक तिथि बढ़ा दी गई। तिथि बढ़ाने के बाद मंगलवार को विभाग की ओर से अंत...