लखनऊ, मई 28 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में असंतुलित विकास की असली वजह देश में उत्पादन लगातार घटना है। बड़े-बड़े कारोबारी घराने व्यापार पर ही जोर दे रहे हैं। औद्योगिक घराने धीरे-धीरे खत्म किये जा रहे हैं, जिससे हमारे अपने कच्चे माल, स्किल और हुनर का मोल-मान-महत्व घट रहा है और नौकरी-रोजगार भी। अखिलेश ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि इसका बुरा असर पड़ रहा है। नारा तो आत्मनिर्भरता का दिया जा रहा है, लेकिन बढ़ावा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाकर उनके सेलिंग एजेंट बनने जैसा किया जा रहा है। अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को दुनिया भर से सामान और सर्विसेज तक को इंपोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी कारण अमीर और अमीर व गरीब और गरीब होता जा रहा है। ये एक विरोधाभासी आर्थिक नीति है, जहां मंच से त...