नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में तेजी से सुरंग परियोजनाओं का निर्माण करने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत डेढ़ किलोमीटर से लंबी सुरंग परियोजनाओं का एलाइनमेंट और डीपीआर की तकनीकी विशेषज्ञ समीक्षा करेंगे। नए दिशा-निर्देश से मौजूदा सुरंग परियोजनाओं में होने वाली देरी पर अंकुश लगेगा। वहीं, भावी परियोजनाओं में त्रुटियां शून्य स्तर पर होंगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 27 अक्तूबर को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें राज्य सरकार सहित केंद्रीय एजेंसियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1.5 किलोमीटर से अधिक लंबी सुरंगों के तकनीकी समीक्षा को प्राथमिकता देना अनिवार्य होगा। मंत्रालय को सुरंग परियोजनाओं की डीपीआर व एलाइनमेंट संबंधी दस्तावेजों में त्रुटियों का पता चला है, ज...