नई दिल्ली, मई 25 -- देश में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को कोविड-19 के केसों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी। इतनी राहत की बात है कि ज्यादातर नए मामले हल्के हैं और घर पर ही लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। कुछ राज्यों ने कोरोना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बेड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। शुक्रवार तक दे में कोरोना के 23 मामले सामने आए थे। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। INSACOG डेटा के मुताबिक नए वेरिएंट NB.1.8.1 का एक और LF.7 के चार केस भारत में पाए गए हैं। WHO ने इन दोनों वेरिएंट की पहचान बताई थी। हालांकि यह नहीं कहा था कि...