नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश में तीसरी कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग (सीटी) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुरूप होगा। इसकी शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2026-27 से होगी। एआई और सीटी पाठ्यक्रम के लिए समय आवंटन और संसाधनों का एकीकरण किया जाएगा। इस संबंध में दिसंबर 2025 तक संसाधन सामग्री, हैंडबुक और डिजिटल संसाधनों का विकास होगा। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। विभाग का कहना है कि भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली के महत्वपूर्ण अंग के रूप में यह पाठ्यक्रम विकसित किया जा रहा है। इस योजना पर स्कूल शिक्...