बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- जहांगीराबाद स्थित प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को नवनिर्मित कृष्ण चंद्र गांधी खंड का लोकार्पण हवन पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्या भारती के सह संगठन मंत्री यतींद्र, विशिष्ट अतिथि प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप कुमार रहे। मुख्य अतिथि ने शिलापट से पर्दा हटा कर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि यतींद्र ने कृष्ण चंद्र गांधी के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि विद्या भारती पूरे देश में ज्ञान की अलख जगा रही है। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या भारती योजना के सूत्रधार रहे। इस दौरान अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने विद्या भारती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की सराहना की। पंडित नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा ह...