देवरिया, मई 4 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देश में जातीय जनगणना को मंजूरी देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेताओं प्रधानमंत्री के घोषणा का स्वागत किया है। शनिवार को पार्टी के पिछड़ा मोर्चा द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अगुआई में शहर के सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पटाखे जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई और कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में देश व समाज का उत्तरोत्तर विकास होता रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जातियों, जनजातियों के लिए बहुत काम किया। अब जाति जनगणना कराने का फैसला किए हैं। सभी जातियों का विकास कैसे हो, पीएम मोदी इस बात की चिंता कर रहे ह...