मेरठ, जून 28 -- प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से देश में जातीय जनगणना का फैसला ऐतिहासिक है। यह पिछड़ों के हित का फैसला है। इससे देश के पीडीए का सही विकास होगा। उनका कल्याण होगा। शुक्रवार को मेरठ आए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की आजादी के 78 साल में कांग्रेस सरकार ने कभी भी जातिगत जनगणना के लिए नहीं सोचा। अब विपक्ष में आने पर राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करने लगे। इसी तरह मुलायम सिंह यादव भी यूपीए सरकार में मंत्री रहे। तब सपा ने कभी जातिगत की जनगणना की बात नहीं की। विपक्ष में जब अखिलेश यादव हैं तो जातिगत जनगणना की मांग करने लगे। कभी पिछड़ों के लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव सत...