देहरादून, मई 11 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज भले ही केंद्री की भाजपा सरकार जातीय जनगणना करवाने के निर्णय का श्रेय लूट रही हो, लेकिन इस मांग को कांग्रेस ने उठाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की इस मांग पर तब भाजपा नेताओं ने उनका मजाक उठाया था। कांग्रेस भवन में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि देश में जातीय जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस ने अहमदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पास कर जातीय जनगणना के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था। इससे पूर्व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से देश में जातीय जनगणना करवाने की पुरजोर पैरवी की थी, जिसका तब सत्ताधारी दल ने प...