रामपुर, जून 15 -- मंडल मुरसैना में विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल सैनी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था व चौथा बड़ा स्टाक एक्सचेंज बना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि डिजिटल ट्रांजेक्शन इस देश में कैसे हो सकता है, जबकि मोदी सरकार में भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया में नंबर एक है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सैदनगर मोहित सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरपाल पाल, शंकर लाल सैनी, सरवन सिंह सागर, संजीव कुमार, हरचरन लाल, बशीर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...