नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन चुप नहीं बैठेगा। संसद से लेकर सड़क तक मुकाबला करेगा। संसद भवन परिसर में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र में भी चोरी की। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची मांगी, वीडियो मांगे, लेकिन उन्होंने हमें नहीं दिया। सरकार ने वीडियोग्राफी देने का कानून ही बदल दिया। महाराष्ट्र में चुनाव से पहले एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी हमने अध्ययन किया है और भयंकर चोरी पकड़ी है। वह ब्लैक एंड व्हाइट में चुनाव आयोग को...