सहारनपुर, सितम्बर 30 -- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि सरकार पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने या भजन-कीर्तन करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन यदि वही कोई व्यक्ति सड़क पर पोस्टर लेकर खड़ा हो तो उस पर करवाई कर दी जाती है। मसूद ने कहा कि पोस्टर में किसी की निंदा नहीं की जा रही है, वह तो मोहब्बत की बात कर रहा है और उसे सार्वजनिक रूप से दिखाने की ज़रूरत भी नहीं है। इसके बावजूद सरकार पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। यहां दो तरह के कानून चल रहे हैं, एक हमारे लिए और एक उनके लिए। युवाओं से उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे किसी भी काम में न पड़ें और अपना ध्यान पढ़ाई व काम पर रखें। माता-पिता को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस करें। उन्होंने लोगों का अह्वान करत...