नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारत में नवंबर 2025 की कार बिक्री लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी साफ दिखा कि भारतीय कार खरीदारों का दिल SUVs पर ही आया हुआ है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि कुछ पुरानी हैचबैक और सेडान अब भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं। सबसे ऊपर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) रही, जिसने फिर से साबित किया कि वह देश की सबसे पसंदीदा SUV है। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगा1- टाटा नेक्सन बनी नंबर-1 टाटा नेक्सन फिर से नंबर-1 बन गई। इसकी बिक्री 22,434 यूनिट तक पहुंच गई, जो 46% की YoY ग्रोथ है। इसके नए मॉडल और दमदार फीचर्स ने नेक्सन (Nexon) को इस महीने भी सबसे ऊपर बनाए रखा है। सुरक्षा, स्टाइल और वैल्यू तीनों कॉम्बिनेशन ने इसे बेस्टसेलर बनाए रखा है। 2- मारुति डिजायर बनी नंबर-1 सेड...