नागौर, दिसम्बर 13 -- राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने फिलहाल जारी संसद के शीतकालीन सत्र में एक प्रश्न पूछा, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने वर्तमान समय में देश में चल रही सरकारी सीमेंट फैक्ट्रियों और बीते कुछ सालों में बंद हुईं सीमेंट फैक्ट्रियों के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि ये फैक्ट्रियां किस राज्य में और कहां चल रही हैं। साथ ही बंद हो चुकी फैक्ट्रियों को शुरू करने को लेकर सरकार की कोई योजना है या नहीं।देश में चल रहीं तीन सरकारी सीमेंट फैक्ट्रियां भारत सरकार की तरफ से भारी उद्योग मंत्रालय ने उन्हें इस सवाल का जवाब दिया और बताया कि वर्तमान में देश में केवल तीन सरकारी सी...