अहमदाबाद, नवम्बर 15 -- गुजरात एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) ने पंचमहल जिले के हलोल कस्बे से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि पाकिस्तान स्थित आतंकी नेटवर्क के इशारे पर काम कर रहे एक गिरोह के लिए काम कर रहा था और देश में ग्रेनेड हमला करने के इरादे से हथियारों की तस्करी करने में शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस को इसी मामले में इस शख्स की तलाश थी, जिसके बाद एक खुफिया सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी बिल्ला के रूप में हुई है, जिसे पंजाब पुलिस की तरफ से मिली एक विशिष्ट सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। विज्ञप्ति में आगे बता...