देहरादून, नवम्बर 20 -- ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में देश भर में 41वीं रैंक हासिल की है। क्यूएस सस्टेनेबिलिटी की यह रैंकिंग विश्वविद्यालयों को पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक योगदान की वैश्विक मापदंडों के आंकलन पर दी जाती है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में देश भर में 41वां स्थान प्राप्त करने पर अकादमिक उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ा है। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने पहले भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता का परचम फहराया है। देश भर के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग की सूची में 48वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा ने लगातार छः वर्षों से देश के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान बनाए रखा है...