नई दिल्ली, जून 9 -- देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 6491 हो चुकी है। इसके साथ ही इंडियन सार्स-कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने 'XFG वेरिएंट' की भी पुष्टि हुई है। यह कोरोना का नया वेरिएंट बताया जा रहा है। इस नए वेरिएंट के देशभर में 163 मामले सामने आए हैं।राज्यवार कोरोना की स्थिति राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, केरल इस समय सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां 1,957 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में यहां 7 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में भी सक्रिय मामलों की संख्या चिंताजन...