मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय देश में किस मौसम में कौन सी बीमारी फैल रही है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों में इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाने को कहा है। यह काम स्वास्थ्य विभाग के आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) के तहत किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र के आलोक में मुजफ्फरपुर जिले में भी डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। आईडीएसपी के राज्य प्रभारी डॉ. एके शाही का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान का उद्देश्य काफी व्यापक है। बीमारियों की रिपोर्ट तैयार करना भी इसका हिस्सा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में सभी जिलों को बीमारियों की रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही वहां के पर्यावरण पर भी रिपोर्ट बनाने को कहा है। म...