नई दिल्ली, जुलाई 26 -- एलन मस्क के ओनरशिप वाली टेस्ला ने हाल ही में मॉडल Y के साथ भारत में अपनी एंट्री की है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपए है। दूसरे इंटरनेशनल मार्केट की तरह टेस्ला भारत में भी कार को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी भले ही कंपनी ने मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, लेकिन इस कार को ग्राहक देशभर में कहीं से भी बुक कर पाएंगे। कंपनी शहरों में प्राथमिकता के आधार पर इसकी डिलीवरी करेगी। Now everyone in India can order directly on our website pic.twitter.com/rwLlNUioaK— Tesla India (@Tesla_India) July 22, 2025 खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली जैसे चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराई थी। अब, कंपनी की वेबसाइट पर लगभग सभी भारतीय राज्यों की लिस्ट उपलब्ध है। ग्राहक इस लिस्ट में से ...