शाहजहांपुर, जून 1 -- विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस आज प्रांत मंत्री श्री अनुज कुमार सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद स्थापना से लेकर लगातार संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू मान बिंदुओं के रक्षार्थ कार्य कर रहा है। 1984 से राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के कार्य को संत समाज के मार्गदर्शन में संपन्न कराया आज भव्य राम मंदिर निर्माण हो चुका है। 1990-91 में कश्मीर घाटी से जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समाज पर आत्मघाती हमला किया गया,माता बहनों की अस्मिता लूटी गई हिंदू समाज के घर मंदिर तोड़े गए और उन्हें वहां से पलायन करने पर मजबूर किया गया आज वह 3.5 लाख हिंदू समाज जम्मू,दिल्ली जैसे आदि प्रांतो में तंबू में रहने को विवश है। आतंकवाद के कारण बंद होती अमरनाथ यात्रा को विश्व हिंदू परिषद की युवा ...