आगरा, मई 22 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सोरों की न्याय पंचायत नमैनी में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया। बुधवार को श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी भारत के स्वप्न द्रष्टा थे। देश में कंप्यूटर क्रांति उन्हीं की देन है। इसी तकनीकी से हम मोबाइल फ़ोन के द्वारा सब कुछ मालूम कर लेते हैं। एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत एडवोकेट, पूर्व शहर अध्यक्ष तरूण शर्मा, विमल कुमार पांडेय, नमैनी के ग्राम प्रधान अमित यादव ने भी श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आर्चिका मिश्रा, हरिहर, अमरदीन अंसारी, राशिद कुरैशी, राजा सलमानी, योगेश गौतम, बनवारी लाल आदि मौजूद थे। वहीं जिला कांग्रेस विध...