मुंगेर, मई 9 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल जिला जमालपुर के एसआरपी कार्यालय में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने की, तथा संचालन रेल डीएसपी जमालपुर मनीष आनंद एवं किऊल डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों व मुख्यालय पदाधिकारियों के साथ अप्रैल माह की मासिक क्राइम समीक्षात्मक बैठक की गयी है। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभियान जारी है। देश की बॉडर्र पर तनाव की स्थिति है, वहीं आतंकियों की नींद उड़ी है। ऐसे में रेल क्षेत्र में हाई अलर्ट है। हमें ट्रेनों, स्टेशनों में विशेष गश्ती अभियान जारी रखनी है। ताकि शराब माफियाओं, बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी म...