अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पॉश मशीन से उर्वरक वितरण करने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब जियो फेंसिंग के माध्यम से ही उर्वरक विक्रय किया जाएगा। जो मशीन जिस केंद्र को आवंटित है, वहीं पर काम करेगी। 25 मीटर की दूरी पर जाते ही मशीन स्वत: काम करना बंद कर देगी। साथ ही देशभर में कितने स्थानों पर मशीन नए वर्जन के साथ काम रही है। प्रतिदिन भारत सरकार द्वारा इसकी समीक्षा भी की जाएगी। भारत में पीओएस मशीन में नई व्यवस्था लागू की गई है। जिले में 15 थोक व 1250 फुटकर उर्वरक विक्रेता हैं। साथ ही 110 सोसाइटी हैं। रिटेल प्वाइंट पर उपलब्ध पीओएस मशीन में लागू नई व्यवस्था को लेकर सभी थोक उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि एल-1 मशीन से ही उर्वरक का वितरण किया जाना है। एल-1 पॉस में नया वर्जन 3.3.1 टीएमएस सर्वर से कार्य किया...