जौनपुर, मई 2 -- जौनपुर, संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर गुरुवार को भाजपा ने जिले में चार स्थानों पर बैठक आयोजित की। बदलापुर विधानसभा में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराया जाए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल अगले लोकसभा चुनाव यानी 2029 तक बढ़ाकर पहले फेज में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं। दूसरे फेज में 100 दिनों के अंदर निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। विधायक रमेश मिश्र व पुष्पराज सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सुशील मिश्र, सुधाकर उपाध्याय, शनी सिंह, दिलीप शर्मा, बेचन सिंह, प्रदीप जायसवाल, गीता जायसवाल, चंदन शर्मा, प्रबुद्ध दुबे, रागि...