हापुड़, मई 6 -- भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के विद्वानों ने देश में उत्पन्न भावी युद्ध की स्थिति में देश की विजय प्राप्ति तथा देश के शत्रुओं के स्तंभनार्थ के लिए दिल्ली रोड स्थित संस्कृत संस्कृति प्रचार न्यास द्वारा स्थापित पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी मंदिर में मां बंगलामुखी का विशेष पूजन षोडशोपचार विधि से किया। संरक्षक डा.वासुदेव शर्मा व कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले के आचार्यत्व में मुख्य यजमान महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय व अन्य विद्वानों द्वारा किया गया। डा.वासुदेव शर्मा ने कहा कि सभी कालखंड में युद्ध आपदा आदि की स्थिति में ऋषि मुनियों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूजन यज्ञ किया है। वर्तमान में भी राष्ट्र रक्षा व राष्ट्रधर्म के रुप में प्रथम कर्तव्य निर्वहन के लिए विद्वत समाज अग्रणी रुप से संकल्पित व तत्पर है। महासभा अध्...