नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- फाइनेंशियल ईयर 2026 के 7 महीने खत्म हो चुके हैं। अप्रैल 2025 से शुरू हुआ सफर अक्टूबर 2025 से आगे निकल चुका है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है। खासकर 7-सीटर MPV सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इस सेगमेंट में शामिल टॉप-10 मॉडल की 1.63 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। जबकि साल 2024 में इनकी 1.51 लाख यूनिट बिकी थीं। इस लिस्ट में शामिल सिर्फ 2 मॉडल को भी ईयरली डिग्रोथ मिली। जबकि, अन्य 8 मॉडल ने तरक्की कर ली। वैसे, इसे सेगमेंट में मारुति अर्टिगा ने डोमिनेट किया है। वहीं, टोयोटा इनोवा और किआ कैरेंस टॉप-3 में शामिल रहीं। टॉप-10 MPV की सेल्स की बात करें तो, मारुति अर्टिगा की अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक 1,13,322 यूनिट बिकी हैं। जबकि, अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक 1,13,846 यूनिट बिकी ...