नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महागठबंधन ने अतिपिछड़ों पर बड़ा दांव लगाया है। अतिपिछड़ों को अपने पाले में करने के लिए महागठबंधन ने दस सूत्री अतिपिछड़ा न्याय संकल्प बुधवार को जारी किया। इसमें महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि आरक्षण की वर्तमान 50 फीसदी सीमा को तोड़़ा जाएगा। अतिपिछड़ों को पंचायत तथा नगर निकाय में वर्तमान 20 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 30 फीसदी करने का वादा किया गया है। संकल्प जारी करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि एससी, एसटी, ईबीसी, बीसी, अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुरूप भागीदारी नहीं मिल रही है। राहुल ने कहा कि देश में आरक्षण की सीमा 50 फीसदी है। इस दीवार को हम तोड़ेंगे। बिहार में महागठबंधन सरकार बनी तो विधानमंड...