बिहारशरीफ, मई 12 -- देश में आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए, भारतीय सेना पर है गर्व : तेजस्वी यादव भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कई बार पछाड़ा है, पूरा देश है एकजुट लालू प्रसाद ने शेखपुरा को जिला बनाया तथा घाटकुसुम्भा को प्रखंड का दर्जा दिया नेता प्रतिपक्ष ने घाटकुसुम्भा में किया बाबा नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव का शुभारंभ फोटो 12मनोज03 - शेखपुरा के घाटकुसुम्भा में बाबा नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव को सम्बोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। 12मनोज02- महोत्सव के मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक विजय सम्राट व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। सेना ने कई बार पाकिस्तान को पछाड़ा है। देश में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की...