मेरठ, अप्रैल 19 -- कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में संस्था चंद्रशेखर के अपने एवं गंगाजल बिरादरी के तत्वावधान में असहमति एवं लोकतंत्र-सद्भाव संवाद का आयोजन हुआ। सभी ने कहा कि आज चंद्रशेखर जैसे निडर, निष्पक्ष, बेबाक व्यक्तित्व की भारतीय राजनीति, समाज और संसद को कमी महसूस हो रही है। कार्यक्रम संयोजक डॉ मेजर हिमांशु ने कहा लोकतंत्र में असहमति स्वाभाविक है और परस्पर संवाद ही एकामत्र समाधान, देश राज, समाज और संत तीनों परंपराओं से बनता है। महापुरुष किसी भी जाति संप्रदाय क्षेत्र के नहीं सर्व समाज और सारे देश के होते है। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रिंसिपल बनी सिंह चौहान ने कहा कि देश में अमन, इंसाफ और इंसानियत बढ़ाने की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों की ही नहीं, समाज की भी है। डॉ. स्नेहवीर पुंडीर न...