गुमला, मई 15 -- डुमरी, प्रतिनिधि । 1932 के खतियान को आधार मानकर जमीन ऑनलाइन प्रक्रिया लागू करने और हालिया सर्वे (1976-77) को खारिज करने की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी अधिकार मंच गुमला के बैनर तले बुधवार को डुमरी प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल रैली और जनसभा आयोजित की गई। रैली डुमरी बाजार टांड़ से शुरू होकर नवाडीह चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर तक पहुंची। वहीं सागवान बगीचा में सभा का आयोजन हुआ। सभा में डुमरी और जारी प्रखंड के हजारो आदिवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी आदिवासियों ने 1932 खतियान लागू करो,नया खतियान रद्द करो,बेईमानों का राज बदल दो जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया। बतौर मुख्य अतिथि सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य सह त्रिपुरा सरकार में नेता प्रतिपक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश में अब भी लाखों आदिवासियों को वनाधिकार नहीं मि...